बालीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेहद सिजलिंग अवतार में दिखाई दे रही हैं। वीडियो को क्लिप में वो बेज कलर की डीप हाल्टर नेक ड्रेस में रिवीलिंग लग रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में काल्म डाउन गाना साफ सुना जा सकता है। गाने की धून पर वो बैठे-बैठे झूमती और अपने मैसी बालों को साथ इठलाती हुई दिख रही हैं। अपने वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में साइनिंग स्टार इमोजी के साथ लिखा ‘ये फिल्टर’। दिशा के फैंस को यह वीडियो बेहद उम्दा लग रहा है। फैंस वीडियो में उनके लुक काफी पसंद कर रहे हैं। अब काम की बात करें तो, दिशा पाटनीको आखिरी बार ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में देखा गया था, जो अभी हाल ही में रिलीज हुई थी। अब इसके बाद एक्ट्रेस के पास कई फिल्में हैं। वह अब आने वाले दिनों में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘योद्धा’ और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में देखी जाएंगी। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिशा अपनी फिल्मों के साथ ही एक्टर टाइगर श्रॉफ के संग अफेयर फिर ब्रेकअप को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।