Sun, Apr 28, 2024
image
अब अगले साल ही वह मैदान में नजर आयेंगे /08 Aug 2023 11:40 AM/    105 views

टीम इंडिया के लिए पहेली बना नंबर चार स्थान

सुनील शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम लिए नंबर चार एक पहेली बनता जा रहा है। पिछले विश्वकप में भी इसी स्थान को लेकर संशय बना हुआ था। इस बार कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम के लिए हालात और खराब हो गये हैं। एशिया कप इस माह के अंत में शुरु हो जाएगा जबकि विश्वकप के लिए भी अब दो माह ही हैं। इसके बाद भी टीम प्रबंधन के पास नंबर चार के लिए बल्लेबाज नहीं हैं। इसका कारण लगातार खिलाड़ियों का चोटिल होना रहा है। ऐसे में अब टीम के पास उपलब्ध युवा खिलाड़ियों को आज़माने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बीसीसीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए नवीनतम मेडिकल अपडेट के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से ठीक  हो रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास भी शुरु कर दिया है पर इस साल के अंत तक उनकी वापसी की संभावनाएं नहीं है। अब अगले साल ही वह मैदान में नजर आयेंगे। अभी टीम की उम्मीदें मध्यक्रम में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर लगी हैं। टीम प्रबंधन को विश्वकप से पहले इन दोनो के ही ठीक होने की उम्मीद है। हाल में बीसीसीआई ने कहा था कि दोनों बल्लेबाजों ने नेट्स पर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है और अभी वे ताकत और फिटनेस अभ्यास से गुजर रहे हैं। यदि वे फिट हो जाते हैं, तो ठीक रहेगा पर , लेकिन यदि वे फिट नहीं होते हैं, तो संजू सैमसन को टीम में जगह मिल सकती है। सैमसन ने तीसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फिट होने से प्रबंधन को राहत मिली है। बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे जहां तक गेंदबाजी की बात है टीम के पास अभी  मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी हैं।  

Leave a Comment