Sun, Apr 28, 2024
image
रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को भरकर सबमिट करके अपना परिणाम देख सकेंगे /08 Jan 2024 01:16 PM/    103 views

सीए नतीजों की घोषणा मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को की जा सकती है

नई दिल्ली। सीए फाइनल और इंटर नवंबर 2023 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टडेंट्स के लिए अपडेट। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ द्वारा सीए फाइनल और सीए इंटर कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित नवंबर सत्र की परीक्षाओं के परिणाम  जल्द ही जारी किए जाएंगे। संस्थान के सीसीएम धीरज खण्डेलवाल के अनुसार चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट के नवंबर 2023 एग्जामिनेशन के नतीजों की घोषणा मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को की जा सकती है।
ऐसे में जो स्टूडेंट्स आइसीएआइ द्वारा आयोजित सीए इंटर और सीए फाइनल नवंबर 2023 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और पेपरों के अनुसार मार्क्स की जानकारी के लिए मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद इस पोर्टल के होम पेज पर ही एक्टिव किए जाने वाले नवंबर । इसके बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को भरकर सबमिट करके अपना परिणाम देख सकेंगे। सीए फाइनल और इंटर नवंबर 2023 नतीजों की घोषणा के साथ ही साथ इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की सूची भी करेगा। बात करें पिछले सत्र यानी मई 2023 परीक्षाओं की तो फाइनल में अहमदाबाद के अक्षय रमेश ने 800 में से 616 (77 फीसदी) अंक प्राप्त करके टॉप किया था। इसके बाद चेन्नई के कल्पेश जैन 603 (75.38 फीसदी) अंकों के साथ दूसरे स्थान और नई दिल्ली के प्रखर वार्षनेय 574 (71.75 फीसदी) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। दूसरी तरफ, इंटरमीडिएट की परीक्षा में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने 800 में से 688 (86 फीसदी) अंक प्राप्त करके टॉप किया था। इसके बाद पटियाला के नूर सिंगला 682 (85.25 फीसदी) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और मुंबई की काव्या संदीप कोठारी 678 (84.75 फीसदी) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

Leave a Comment