Sat, Apr 26, 2025

Home/ भक्ति / हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है बसंत पंचमी का पर्व

हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है बसंत पंचमी का पर्व

वाणी और ज्ञान की देवी मानी गई हैं मां सरस्वती

14 Feb 2024 11:53 AM 141 views

हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है बसंत पंचमी का पर्व

नई दिल्ली।  बसंत पंचमी के दिन स्वर और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मां सरस्वती साधक को ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद देती हैं। हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व न केवल बसंत ऋतु के आगनम का संदेश है बल्कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर बह्मा जी के मुख से मां सरस्वती की अवतरण भी हुआ था। ऐसे में आज यानी 14 फरवरी 2024 बुधवार के दिन बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर आप इन खास संदेशों द्वारा अपनों को बसंत पंचमी दे सकते हैं।
 
बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश
तू श्वेतवर्ण कमल पर विराजे,
हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां
लेकर मौसम की बहार, आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिल के मनाए, दिल में भर के उमंग और प्यार,
 
मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
बुरे को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार।
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में सदा रहे
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।