सुनील शर्मा
नई दिल्ली । वैश्विक परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी अगले एक-दो साल में भारत में 30,000 लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी। कंपनी के चेयरमैन बॉब मॉरिट्ज ने यह जानकारी दी। वैश्विक व्यवसाय शिखर सम्मेलन में परिचर्चा के दौरान मॉरिट्ज ने कहा कि भारत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति और एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के उपयोग की बदौलत दुनिया के लिए उस प्रतिभा का आपूर्तिकर्ता बन सकता है, जो बाकी देशों में नहीं हैं। मॉरिट्ज ने कहा, आज हमारे पास लगभग 31,000 लोग हैं। हमारी योजना अगले कुछ वर्षों में 30,000 और लोगों को नियुक्त करने की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत को लेकर काफी आशावादी हैं। उन्होंने कहा कि भारत के अलावा दुनिया में कोई दूसरी जगह नहीं है जहां हमने सबसे ज्यादा निवेश किया है। भारत में आज अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में हमारा तीसरा सबसे बड़ा कारोबार है।