Sun, Apr 28, 2024
image
‘मेरा इस खेल के प्रति शुरू से ही रुझान रहा-पावा /22 Feb 2023 12:00 PM/    352 views

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती है मुक्केबाज आस्था

पवन शर्मा
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की आस्था पावा ने मुक्केबाजी में अबतक कई उपलब्धियां हासिल की है। इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं और अब उसका लक्ष्य ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करना है। आस्था को खेल से जुड़ने में उसके पिता का भी सहयोग मिला जो स्वयं एक पहलवान रहे थे। आस्था ने पिता संजीव पावा के सुझाव पर मुक्केबाजी शुरु की। उसके पिता भी पहलवान हैं और वह उसे अपने साथ ही अभ्यास के लिए स्टेडियम में ले जाते थे। आस्था के अनुसार आज वह जिस जगह पर है। उसमें पिता का बहुत बड़ा सहयोग, प्रेरणा व आशीर्वाद है। आस्था ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहती है। आस्था ने मुक्केबाजी में दो बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए पदक जीते हैं। इसके अलावा जिला स्तर, यूनिवर्सिटी स्तर पर और राज्य स्तर पर भी कई बार जीत हासिल की है। आस्था ने कहा ‘मेरा इस खेल के प्रति शुरू से ही रुझान रहा. अब मेरा सपना है कि मैं अपने पापा का सपना पूरा करूं इसलिए ओलिंपिक के लिए मेहनत कर रही हूं।’ आस्था ने कहा कि उसे अब तक जो भी सफलता मिली है वह परिवार के समर्थन से ही मिली है। 

Leave a Comment