Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / आईएसएल फाइनल अगले माह गोवा में खेला जाएगा

आईएसएल फाइनल अगले माह गोवा में खेला जाएगा

प्ले ऑफ मुकाबले तीन मार्च से खेले जाएंगे

22 Feb 2023 12:05 PM 405 views

आईएसएल फाइनल अगले माह गोवा में खेला जाएगा

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला अगले माह 18 मार्च को गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजकों के अनुसार टीमों के लिए सभी प्रकार के जरुरी ढांचे की उपलब्धता को देखते हुए ही गोवा को इस मुकाबले की मेजबानी दी गयी है। इसके प्ले ऑफ मुकाबले तीन मार्च से खेले जाएंगे। इसमें लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, एटीके मोहन बागान, बेंगलुरू एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी ने पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना ली है। वहीं ओडिशा एफसी और एफसी गोवा लीग चरण के अंतिम मुकाबले से पहले दौड़ में बने हुए हैं। इस सत्र से आईएसएल आयोजकों फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने लीग के लिए प्ले ऑफ का नया प्रारूप भी लागू किया है जिससे दो मुकाबले टूर्नामेंट में और बढ़ जाएंगे। इसमें शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश करेंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक चरण का प्ले ऑफ मुकाबला खेला जाएगा जिससे सेमीफाइनल के लिए अन्य दो टीमें तय होंगी।