Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / जाफर ने कीवी बल्लेबाजों को लेकर मजाकिया विडियो बनाया

जाफर ने कीवी बल्लेबाजों को लेकर मजाकिया विडियो बनाया

जाफर ने सोशल मीडिया पर एक मीम्स साझा किया

02 Feb 2023 01:04 PM 718 views

जाफर ने कीवी बल्लेबाजों को लेकर मजाकिया विडियो बनाया

पवन शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने जहां सीरीज जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की है। वहीं मेहमान न्यूजीलैंड टीम का मजाक बनाया है। कीवी टीम तीसरे टी20 में भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी को लेकर जाफर ने सोशल मीडिया पर एक मीम्स साझा किया है। इसमें दो शख्स नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति मशीन के जरिये अपने बालों को ठीक करता हुआ दिख रहा है। जाफर ने इससे भारतीय बल्लेबाजों की ओर संकेत किये हैं। 
वहीं दूसरा व्यक्त भी पहले की नकल करते हुए मशीन के जरिये आपने बालों को संवारता दिख रहा है पर उसके बाल हवा की गति को संभाल नहीं पाते हैं और उसका हेयर विग उड़ जाता है। इसी दौरान वह वीडियो छोड़कर अपने विग को संभालने में लग जाता है। इस दूसरे व्यक्ति को जाफर ने कीवी बल्लेबाजों के रूप में दिखाया है।