Sat, Aug 02, 2025

Home/ राष्ट्रीय / एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा बरी

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा बरी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला

25 Jul 2023 11:32 AM 2151 views

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा  सुसाइड केस में गोपाल कांडा बरी

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में आरोपित और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और अरुणा चढ्डा को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बरी कर दिया है। पांच अगस्त 2012 में एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व निदेशक गीतिका ने अपने अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शर्मा ने अपनी मौत के लिए में गोपाल कांडा और एमडीएलआर के मैनेजर अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था। अदालत ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आरोप तय किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट को 20 जुलाई को अपना निर्णय सुनाना था, लेकिन अदालत ने अपरिहार्य कारणों से इसे 25 जुलाई तक के लिए टाल दिया था।