Sun, Apr 28, 2024
image
अनुभवी खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म वजह बनी /18 Jul 2023 11:48 AM/    1563 views

ईशांत , मनीष जैसे खिलाड़ियों की वापसी अब संभव नहीं

सुनील शर्मा
मुम्बई । टीम इंडिया में जिस प्रकार यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से अपनी जगह बना रहे हैं। उससे कई अनुभवी खिलाड़ियों के लिए अब टीम में वापसी असंभव हो गयी है ,ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास संन्यास लेने के सिवा कोई चारा नहीं है। इन अनुभवी खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म ने भी वापसी की बची हुई संभावनाएं समाप्त कर दी हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास केवल घरेलू क्रिकेट और लीग क्रिकेट खेलने का ही अवसर है। इसी को देखते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कमेंट्री की ओर कमी बढ़ाया है। ईशांत को जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली तो वह कमेंटेटर बन गये। वहीं स्पिनर अमित मिश्रा को भी अब केवल आईपीएल में ही अवसर मिल रहा है। वहीं बल्लेबाज मनीष पांडे अब भी फिट हैं पर वह घरेलू क्रिकेट में रनों को लेकर निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं। मनीष ने 29 एकदिवसीय और 39 टी20 खेले हैं। जिस नंबर पर वह खेलते थे उसपर अब सूर्यकुमार यादव आ गये हैं, ऐसे में उनकी संभावनाएं खत्म हो गयी हैं। वहीं पीयूष चावला उम्र में विराट कोहली से भी छोटे हैं पर उनकी फिटनेस सही नहीं है। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह पिछले एक दशक से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। जिससे अब उनकी वापसी संभव नजर नहीं आती। 

Leave a Comment