Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / अरबाज के परिवार के साथ डिनर करने पहुंचीं मलाइका

अरबाज के परिवार के साथ डिनर करने पहुंचीं मलाइका

मलाइका की मां को सलीम खान ने छोडा घर

04 Apr 2024 01:00 PM 99 views

अरबाज के परिवार के साथ डिनर करने पहुंचीं मलाइका

मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोडा अपने पूर्व पति अरबाज खान के परिवार के साथ डिनर करने पहुंचीं। इस दौरान जहां मलाइका अपनी मां के साथ थीं वहीं अरबाज के साथ उनकी पत्नी शूरा और पिता सलीम खान थे। डिनर करने के बाद जब सभी बाहर निकले तो कैमरा में स्पॉट हुए। इतना ही नहीं मलाइका की मां फिर सलीम खान के साथ कार में घर गईं। ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस उन सबके बीच बोंडिंग देख खुश हैं। मलाइका काफी ग्लैमरस लग रही थीं। उन्होंने व्हाइट कलर के ट्यूब के साथ व्हाइट जैकेट व व्हाइट कलर के ही शॉर्ट्स पहने थे। दूसरी ओर, अरबाज व शूरा वहां आते-जाते एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। अरबाज ने डेनिम शर्ट और जीन्स पहनी थी, जबकि शूरा ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं। सलमान खान के पिता सलीम खान रेस्टोरेंट से बाहर आकर जब गाड़ी का इंतजार कर रहे थे तो उस दौरान पैपराजी ने मलाइका और उनकी मां के साथ उनकी फोटो क्लिक कीं। अरबाज और शूरा फोटो के लिए सबके साथ नहीं आए। इस दौरान अलीजेह अग्निहोत्री, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह और रवीना टंडन भी दिखीं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पार्टी ‘पटना शुक्ला’ फिल्म की वजह से हुई हो, जिसके प्रोड्यूसर अरबाज हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई। इसमें रवीना लीड रोल में हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अरबाज और शूरा की मुलाकात हुई थी। बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हुए लंबा समय हो गया है। उनके एक बेटा अरहान खान है। अरबाज ने पिछले साल के अंत में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी कर ली थी।