Sun, Apr 28, 2024
image
बढ़ी हुई गति और सटीकता टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी रहेगी /17 Jul 2023 11:51 AM/    445 views

ईशांत ने अर्शदीप की जमकर प्रशंसा की

राहुल शर्मा
मुम्बई । अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर प्रशंसा की है। अर्शदीप ने अब तक काउंटी क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन कर किया है। ईशांत ने कहा कि अर्शदीप गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि अर्शदीप की बढ़ी हुई गति और सटीकता टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी रहेगी। ईशांत ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप से लेकर इस सीजन के आईपीएल तक उनकी गति काफी बढ़ गई है। आप पुरानी गेंद से कितनी तेज गेंदबाजी करते हैं, यह टेस्ट क्रिकेट में बहुत महत्वपूर्ण है। अर्शदीप सिंह ने दस प्रथम श्रेणी मैचों में 28.24 की औसत से 33 विकेट लेकर घरेलू सर्किट में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।।
वहीं तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर कहा कि प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड बेहतर होने के बाद ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल पायेगी। उमरान को अब तक अपनी गति का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्हें इसी कारण वेस्टइंडीज दौरे में टेस्ट टीम में भी जगह नहीं मिली। केवल एकदिवसीय के लिए ही उन्हें रखा गया है।  ईशांत ने कहा कि उमरान का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड बेहतर नहीं हैं। उन्होंने कहा, जब उमरान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा हो जाएगा तब वो टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहेंगे। उसके पास रफ्तार है पर निरंतरता नहीं है। साथ ही कहा कि अगर आपको उसे लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खिलाना है, तो आपको उसे प्रथम श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए थोड़ा समय देना होगा। फिर आप उसे टेस्ट क्रिकेट के लिए चुन सकते हैं। गौरतलब है कि उमरान ने अब तक सात प्रथम श्रेणी मैचों में 46.67 की औसत से केवल 12 विकेट लिए हैं। ईशांत के अनुसार, लाल गेंद से लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने में कम अनुभव के कारण ही उन्हें टेस्ट प्रारूप में अब तब जगह नहीं मिली है। 

Leave a Comment