राहुल शर्मा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी है। इसी के साथ ही सोना अपने शीर्ष स्तर 56200 रुपये की ओर जाता दिखा रहा है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.31 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 0.37 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रही है। वहीं वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 31 रुपये बढ़कर 55321 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं सोना 55382 रुपये पर खुला था। पिछले कारोबारी सत्र में सोना एमसीएक्स पर 500 रुपये की गिरावट के साथ ही 55267 रुपये पर बंद हुआ था जबकि चांदी 1.68 फीसदी टूटकर बंद हुई। दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी 251 रुपये ऊपर आकर 68329 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी। चांदी आज 68389 रुपये पर खुली। इसके दाम एक समय 68395 रुपये तक पहुंच गये पर थोड़ी देर बाद यह 69330 रुपये आ गये। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी 1168 रुपये टूटकर 68150 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में कमी आई है। सोने का हाजिर भाव आज 0.83 फीसदी गिरकर 1836.66 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 1.83 फीसदी गिरकर 23.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।