सुनील शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज खान को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। गावस्कर ने कहा कि सरफराज को अधिक वजन के लिए नजरअंदाज करना गलत है। साथ ही चयन समिति पर कटाक्ष किया कि अगर उसे स्लिम खिलाड़ी चाहिये तो फैशन शो से लेने चाहिये। दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सरफराज ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में भी शतक जमाया था। गावस्कर ने कहा सरफराज जब शतक जमा रहा है तो उसके बाद मैदान के बाहर नहीं बैठ रहा है। वो फील्डिंग करने आता है। इससे साफ समझ आता है कि वो फिट है। साथ ही कहा कि अगर आपको पतले और दुबले लड़के चाहिए तो फिर आप फैशन शो जा सकते हैं और कुछ मॉडल्स को शामिल कर सकते हैं। उनके हाथों में बल्ला या गेंद थमा दें और टीम में शामिल कर लें। आपके पास क्रिकेटर्स हर आकार और साइज में उपलब्ध हैं। साइज पर नहीं जाएं रन और विकेट पर जाएं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके पहले दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा हो गयी है। अब देखना है अगले दो टेस्ट के लिए उन्हें जगह मिलती है या नहीं।