Sat, Aug 02, 2025

Home/ खेल / समीन राणा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर हाल ही में जमकर भड़ास निकाली

समीन राणा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर हाल ही में जमकर भड़ास निकाली

हारिस राउफ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर किया

04 Mar 2024 01:04 PM 204 views

समीन राणा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर हाल ही में जमकर भड़ास निकाली

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। लाहौर कलंदर्स के मालिक समीन राणा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर हाल ही में जमकर भड़ास निकाली हैं। लाहौर कलंदर्स के मालिक ने पेसर हारिस राउफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद एक बयान दिया। पिछले महीने पीसीबी ने हारिस राउफ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर किया और इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।
पीसीबी ने राउफ को जून 30 2024 तक किसी भी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी। राणा ने इस बीच पीसीबी से नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें यह एलान उस वक्त नहीं करना चाहिए था, जब हारिस राउफ पीएसएल की तैयारी कर रहे हैं।
दरअसल, लाहौर कलंदर्स के मालिक समीन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए कहा कि उस घोषणा का समय बिल्कुल अनावश्यक था। पाकिस्तान की कोई सीरीज नहीं आ रही थी और ना ही कोई इंमरजेंसी थी, जो पीएसएल से दो दिन पहले ये एलान किया गया। जो भी लॉजिक था मुझे नहीं पता, लेकिन यह गलत था। यह हारिस के मनोवैज्ञानिक रूप से बड़ा झटका था, क्योंकि उनकी पूरी जिंदगी का जरूरी लक्ष्य पाकिस्तान के लिए खेलने रहा।