पवन शर्मा
मुंबई। दिवाली की छुट्टियों के दौरान मुंबई से बाहर जाने वाले नागरिकों और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले तीन दिनों में मुंबई एयरपोर्ट से 5 लाख 16 हजार 562 यात्रियों ने विमानों से सफर किया है. साथ ही शनिवार, 11 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट से 1 हजार 32 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी. 9 दिसंबर 2018 को मुंबई एयरपोर्ट से 1 हजार 4 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ था. गौरतलब हो कि मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के रूप में जाना जाता है और दिवाली के मौसम के दौरान, मुंबई शहर से बाहर जाने और पर्यटन स्थलों पर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है. इस अवधि के दौरान हवाई यात्रियों की संख्या अधिक होती है। बताया गया है कि 11 नवंबर, 12 नवंबर और 13 नवंबर तीन दिनों में मुंबई एयरपोर्ट से पांच लाख 16 हजार 562 यात्रियों ने यात्रा की. इनमें घरेलू रूट पर सबसे ज्यादा 3 लाख 54 हजार 541 और इंटरनेशनल रूट पर 1 लाख 62 हजार 21 यात्रियों ने सफर किया. इन तीन दिनों में 2 हजार 137 घरेलू उड़ानें और 757 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरी गईं। घरेलू यात्रा के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर दुबई, लंदन, अबू धाबी और सिंगापुर जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही। शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से 1 लाख 61 हजार 419 यात्रियों ने सफर किया. इसमें घरेलू रूट पर 1 लाख 7 हजार 765 और इंटरनेशनल रूट पर 53 हजार 680 यात्री शामिल हैं.
यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने इस साल के विंटर शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है. मुंबई एयरपोर्ट ने 29 अक्टूबर से 30 मार्च 2024 तक विंटर शेड्यूल लागू किया है. इसके मुताबिक, पिछले साल के विंटर शेड्यूल की तुलना में इस साल के विंटर शेड्यूल में उड़ानों की संख्या में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.