Sun, Apr 28, 2024
image
बैठक में कौन शामिल होगा कोई फैसला नही लिया /28 Feb 2023 11:53 AM/    476 views

भारत में आयोजित जी-20 बैठक में जापान नहीं होगा शामिल?

टोक्यो ।  भारत में 1 मार्च को जी20 राजनयिकों की बैठक होने वाली है और जापान ने अब तक ये नहीं तय किया है कि इस बैठक में कौन शामिल होगा। विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने मंगलवार यानी आज के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जी-20 बैठक में जापान की तरफ से कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
इससे पहले खबर आई थी कि घरेलू संसदीय सत्रों के कारण जापान के शीर्ष राजनयिक जी-20 में समकक्षों के साथ बैठक में शामिल नहीं होंगे। हयाशी ने संवाददाताओं से कहा कि जापान मानवीय सहायता के रूप में म्यांमार को अतिरिक्त $60.3 मिलियन की मदद देगा।

Leave a Comment