Sat, Apr 27, 2024
image
मारुति की इन कारों के दिवाने हुए ग्राहक /31 Jan 2023 11:58 AM/    409 views

जिम्नी और फ्रॉन्क्स की रोजाना हो रही 1 हजार बुकिंग

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । मारुति सुजुकी कंपनी की दो गाड़ियों जिम्नी और फ्रॉन्क्स के लोग दिवाने हो गए है। रोजाना इन गाडियों की एक हजार बुकिंग हो रही है। यह दावा किया है कंपनी ने। ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान मारुति सुजुकी ने इन दोनों गाड़ियों को लॉन्च करने के साथ ही इनकी बुकिंग भी शुरू की। 
जानकारी के अनुसार मारुति जिम्नी की बुकिंग अब तक 11 हजार के करीब पहुंच चुकी है वहीं फ्रॉन्क्स की बुकिंग 4000 पार कर गई है। दोनों ही एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां हैं।माना जा रहा है कि ये दोनों ही गाड़ियां एसयूवी सेगमेंट में गेम चेंजर का रोल प्ले करेंगी और महिंद्रा व टाटा की बादशाहत को कड़ी चुनौती देंगी। गौरतलब है कि इन दोनों गाड़ियों के लॉन्च होने के साथ ही अब मारुति के लाइनअप में 4 एसयूवी हो गईं हैं। इससे पहले ब्रेजा और ग्रैंड विटारा भी मारुति को अच्छी सेल दे रही थीं.कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के एसईओ शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रॉन्क्स में कंपनी दो पेट्रोल इंजन के ऑप्घ्शन देगी। इसके साथ ही कार के 5 वेरिएंट हैं। कार में 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा जो बलिनो में दिया गया है। ये 88 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
वहीं दूसरा इंजन 1.0 लीटर का बूस्टरजेट है। ये 98 बीएचपी की पावर और 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल लेकिन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्शन होगा.वहीं मारुति की जिम्नी में 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 103 बीएचपी की पावर और 135 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कार के सभी वेरिएंट्स में फोर व्हील ड्राइव स्टेंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है।कार में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।दोनों गाड़ियों की बुकिंग के संबंध में शशांक ने कहा कि हमें इन कारों को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

  • Hello World! https://6v2sjo.com?hs=64ada0a3365c6c33354a88181247cba4&

    o1v8bc

    07 Feb 2023 02:45 PM

Leave a Comment