Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / प्रो लीग से पहले खेल को बेहतर कर लेगी भारतीय टीम: सुरेंदर

प्रो लीग से पहले खेल को बेहतर कर लेगी भारतीय टीम: सुरेंदर

टीम ने बर्मिंघम खेलों में अच्छी शुरुआत की

20 Oct 2022 02:18 PM 806 views

प्रो लीग से पहले खेल को बेहतर कर लेगी भारतीय टीम: सुरेंदर

बेंगलुरू । भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर सुरेंदर कुमार ने कहा है कि टीम एफआईएच प्रो लीग से पहले अपनी कमजोरियों को दूर कर लेगी। भारतीय टीम माह भुवनेश्वर में होने वाली प्रो लीग की तैयारियों में लगी है। भारतीय टीम को बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमण्डल खेलों में हार का सामना करना पड़ा था। सुरेंदर ने कहा कि टीम ने बर्मिंघम खेलों में अच्छी शुरुआत की थी पर इसके बाद भी उसे फाइनल में खराब प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अपनी रणनीति पर भी अमल नहीं कर पाये , इस कारण टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब इस शिविर में हम उन गलतियों को सुधारने पर ध्यान देंगे। इसके लिए पिछले मैचों की रिकार्डिंग देखेंगे। भारतीय टीम प्रो लीग में न्यूजीलैंड और स्पेन से भी खेलेगी। उन्होंने कहा , एफआईएच प्रो लीग 2022-23 से पहले टीम को इन समस्याओं को दूर करना होगा। साथ ही कहा कि हमें न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ मैचों पर ध्यान देना करना होगा। इसके साथ ही अपनी गलतियों से सबक लेकर उन्हें ठीक भी करना होगा।