Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / आईपीएल नीलामी में चहल रशीद और जांपा पर लग सकती है बड़ी बोली

आईपीएल नीलामी में चहल रशीद और जांपा पर लग सकती है बड़ी बोली

तीनों खिलाड़ियों को अपने साथ लाने के लिए लिए तैयारियां शुरू

16 Dec 2022 12:54 PM 687 views

 आईपीएल नीलामी में चहल रशीद और जांपा पर लग सकती है बड़ी बोली

मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सत्र में इस बार स्पिनर युजवेंद्र चहल  आदिल रशीद और  एडम जांपा की अच्छी मांग रहेगी। सभी टीमें इन तीनों खिलाड़ियों को अपने साथ लाने के लिए लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी कोच्ची में 23 दिसंबसर को होगी। आईपीएल के 15वें सत्र में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 27 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी। इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रशीद ने 6 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से 4 विकेट अपने नाम किए थे। रशीद ने जिस तरह से टी20 विश्व कप में गेंदबाजी की उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें इस बार लेने के लिए टीम में होड़ रहेगी। आदिल ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। उनके हाल के फॉर्म को देखते हुए वह नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी की नजरों रहेंगी।ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जांपा को आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में 13 विकेट लेने के बाद भी पिछले आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। जांपा आईपीएल में पहली बार साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स की ओर से खेले थे. तब उन्होंने डेब्यू सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस बार जांपा पर आईपीएल नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है क्योंकिक हाल में संपन्न टी20 विश्व कप 2022 में जांपा ने 3 मैचों में 5 विकेट लिए थे। वह जोश हेजलवुड के साथ इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे।