Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / राहुल ने अर्शदीप और आवेश की जमकर सराहना की

राहुल ने अर्शदीप और आवेश की जमकर सराहना की

अफ्रीकी टीम 27.3 ओवरों में ही आउट हो गयी

18 Dec 2023 01:19 PM 203 views

राहुल ने अर्शदीप और आवेश की जमकर सराहना की

जोहानिसबर्ग । भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे लोकेश राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय में जीत के बाद तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और आवेश खान की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि इन दोनो ने शानदार प्रदर्शन कर मैच बदल दिया। भारतीय टीम ने इस मैच को 16.4 ओवर में ही जीत लिया था। इससे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गयी है। भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को उसी की धरती पर हराकर सीरीज की अच्छी शुरुआत की है। राहुल ने कहा कि अर्शदीप और आवेश जबरदस्त लय में दिखे। राहुल के अनुसार वह स्पिनरों को पहले भेजना चाहते थे पर इन दोनो ही तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर माहौल हमारे पक्ष में कर दिया। राहुल ने कहा, मैं टीम के प्रदर्शन से उत्साहित हूं। जो मैंने सोचा था उससे भी बेहतर रहा। मेरा माना था कि स्पिनरों को हम जल्दी गेंदबाजी कराएंगे पर तेज गेंदबाजों ने अवसर ही नहीं दिया। इन्होंने हालात का पूरा लाभ उठाया। साथ ही कहा कि अन्य खिलाड़ी भी अच्छा खेल रहे हैं। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरु की पर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप और आवेश के सामने वे टिक नहीं पाये। अर्शदीप ने 5 जबकि आवेश ने 84 विकेट लिए। यही कारण था कि स्पिनर कुलदीप यादव को काफी देर से 23 वें ओवर में लाया गया और उन्हें एक ही ओवर का अवार मिला। अफ्रीकी टीम 27.3 ओवरों में ही आउट हो गयी। भारतीय टीम ने इसके बाद 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है।