Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / औरों में कहां दम था की शूटिंग शुरू

औरों में कहां दम था की शूटिंग शुरू

यह उनका 6वां डायरेक्टोरियल वेंचर होगा

07 Feb 2023 02:01 PM 298 views

औरों में कहां दम था की शूटिंग शुरू

‘ए वेडनसडे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘एम.एस. धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों के बाद राइटर और डायरेक्टर नीरज पांडे अपनी अगली फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह उनका 6वां डायरेक्टोरियल वेंचर होगा और फ्राइडे फिल्मवर्क्स द्वारा 15वां प्रोडक्शन होगा। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक यूनिक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जो 20 वर्षों में फैली एक महाकाव्य रोमांटिक ड्रामा है और 2002 और 2023 के बीच सेट की गई है। पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर एम एम क्रीम ओरिजिनल साउंड ट्रैक की रचना करेंगे। फिल्म की शूटिंग हाल ही में दो-तीन दिन पूर्व  शनिवार को जिमी शेरगिल और लीड स्टारकास्ट के साथ शुरू हुई और इसकी शूटिंग मुंबई में बड़े पैमाने पर की जाएगी।