पहले ही 72 महीनों से घटाकर 12 से 24 महीने किया जा चुका है /19 Dec 2022 02:40 PM/ 42 views
पेटेंट को मंजूरी देने का समय कम करेगी सरकार- वित्तमंत्री
पवन शर्मा
चेन्नई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार पेटेंट के लिए दाखिल आवेदनों को मंजूरी देने का समय और कम करने के प्रयास कर रही है जिसे पहले ही 72 महीनों से घटाकर 12 से 24 महीने किया जा चुका है। उन्होंने यहां एक समारोह में कहा कि पेटेंट के लिए घरेलू आवेदन बढ़ रहे हैं और 2021 में कुल 58502 आवेदन किए गए जबकि 28391 को मंजूरी दी गई। सीतारमण के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया घ्कि 2016 में जब स्टार्ट-अप नीति की घोषणा की गई थी तो बहुत सारी नीतियां लाई गईं ताकि स्टार्ट-अप को पेटेंट आवेदन में सहायता मिल सके। 2016 में पेटेंट को मंजूरी देने का समय 72 महीने था। दिसंबर 2020 तक के जो आखिरी आंकड़े मेरे पास हैं उनके अनुसार मंजूरी का समय घटकर 12 महीने हो गया है कुछ मामलों में यह 24 महीने है। हम इसे और कम करने की कोशिश कर रहे हैं।