शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार फेयर का आयोजन अब दोबारा से शुरू किया जा रहा है। यह रोजगार फेयर 11 दिसंबर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह फेयर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक रहेगा। 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीसीए/एमबीए, एमसीए, बीएससी/एमएससी, बीटेक, आइटीआइ/डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) उत्तीर्ण युवाओं की लगभग 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जाब फेयर में सम्मिलित होने योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बायोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।