Sun, Apr 28, 2024
image
जेडीयू की ओर से कुछ तस्वीरें ट्वीट की गई /21 Dec 2023 01:20 PM/    84 views

सीएम नीतीश से इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद सांसदों ने की मुलाकात

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी पार्टी जेडीयू के सांसदों ने मुलाकात की। निवास पर हुई मुलाकात के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह जी भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार से सांसद कविता सिंह, आलोक कुमार सुमन,  अजय मंडल, महाबली सिंह,  दिनेश चंद्र यादव, रामप्रीत मंडल, चंदेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वर कामत, दुलाल चंद्र गोस्वामी और सुनील कुमार ने मुलाकात की। इसके पहले बैठक में सभी घटक दलों के प्रमुख ने ये तय किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 2024 के दूसरे सप्ताह तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। साथ ही ये फैसला भी लिया गया कि चुनाव में जीत के बाद ही पीएम का नाम घोषित होगा। मीटिंग के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जेडीयू के 10 सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी कामराज लेन स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। जेडीयू की ओर से कुछ तस्वीरें ट्वीट की गई हैं। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर पार्टी के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान इंडिया गठबंधन की बैठक के आयोजन में नीतीश कुमार के साथ ही बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव भी पहुंचे थे। लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने इस बैठक को सफल करार दिया था और कहा था कि सीट शेयरिंग समेत रैली को लेकर 15-20 दिन के अंदर फैसला हो जाएगा। 
उधर बैठक से पहले नीतीश कुमार के समर्थन में लगाए गए पोस्टर काफी चर्चा में रहे, जिसमें एक निश्चिय चाहिए, एक नीतीश चाहिए लिखा गया था। हालांकि, इस बैठक के एजेंडे में पीएम उम्मीदवार पर चर्चा शामिल नहीं थी लेकिन फिर भी टीएमसी की ममता बनर्जी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा गया था। उस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन भी किया। हालांकि खरगे ने इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया और कहा कि इस पर फैसला चुनाव में जीत बाद ही होगा। ऐसे में सियासी गलियारे में ये भी कायास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया गठबंधन में पीएम की रेस से नीतीश कुमार बाहर हो चुके हैं।
बैठक में शामिल कुल 28 दलों के नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर बातचीत राज्यों के स्तर पर होगी तथा जिस राज्य में जो पार्टी मजबूत होगी, वहीं सीटों के तालमेल के मामले में अगुवाई करेगी। राष्ट्रीय राजधानी के अशोक होटल में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जदयू से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीएमसी नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद अध्यक्ष तालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, राकांपा प्रमुख शरद पवार तथा शिवसेना (यूबीटी) से उद्धव और आदित्य ठाकरे शामिल थे। 

Leave a Comment