Sat, Apr 26, 2025

Home/ राज्य / राजीविका एवम राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मध्य हुआ एमओयू

राजीविका एवम राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मध्य हुआ एमओयू

राष्ट्रीय राजमार्गों को हरा-भरा बनाने की कमान संभालेंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

12 May 2022 09:03 PM 1973 views

राजीविका एवम राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मध्य हुआ एमओयू

संवाददाता
जयपुर, 12 मई। राष्ट्रीय राजमार्गों पर पौधरोपण कर 5 वर्ष तक उनकी देख-रेख और सार- संभाल का जिम्मा अब राज्य में राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य संभालेंगी।
 इन सहायता समूहों द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग पर पौधारोपण करवाये जाने हेतु राजीविका की राज्य मिशन निदेशक श्रीमती मंजू राजपाल एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रीजनल ऑफिसर पवन कुमार ने गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
एमओयू के अनुसार राजीविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग पर वर्षा ऋतु मे सघन पौधारोपण एवं आगामी 5 वर्षाे तक पौधों की देख-रेख एवं सार- सम्भाल का कार्य भी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। पौधारोपण एवं सार- सम्भाल हेतु वित्तीय सहयोग राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदान किया जायेगा, जिससे महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ-साथ आर्थिक स्वालम्बन में मदद मिलेगी।
 

image