Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / फिर से शुरू हुआ यरुशलम में नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का मुकदमा

फिर से शुरू हुआ यरुशलम में नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का मुकदमा

मुकदमा 2020 की शुरुआत से चल रहा है

05 Dec 2023 02:02 PM 142 views

फिर से शुरू हुआ यरुशलम में नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का मुकदमा

 यरुशलम । इजरायल और हमास संघर्ष के बीच दो महीने से अधिक समय के विराम के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा सोमवार को यरुशलम में फिर से शुरू हुआ। सुनवाई के दौरान यरुशलम जिला न्यायालय ने तथाकथित केस 4,000 पर एक पुलिस अन्वेषक की पूछताछ सुनी, जिसमें नेतन्याहू ने कथित तौर पर उसके स्वामित्व वाले एक समाचार वेबसाइट से अनुकूल कवरेज के बदले में इज़रायल की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बेज़ेक के लिए विनियामक लाभों को बढ़ा दिया था। मुकदमा 2020 की शुरुआत से चल रहा है। मामले में आखिरी सुनवाई 20 सितंबर को हुई थी, जिसके बाद अदालत यहूदी छुट्टियों के लिए अवकाश पर चली गई। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद मौजूदा इजरायल-हमास संघर्ष के कारण अदालत की बैठक नहीं हुई। इजरायल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेने, धोखाधड़ी और विश्वास तोड़ने का मुकदमा चल रहा है, लेकिन उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया है।