Sat, Apr 27, 2024
image
वह एशिया कप से भी बाहर हो गये है /09 Mar 2023 01:00 PM/    794 views

बुमराह पीठ की सर्जरी के कारण अगले छह महीने के लिए खेल से दूर हुए

सुनील शर्मा
अहमदाबाद । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी के कारण अगले छह महीने तक नहीं खेल पायेंगे। बुमराह पिछले काफी समय से पीठ दर्द से परेशान थे जिसके लिए उन्होंने पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में सर्जरी करायी है। क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार बुमराह को अब तकरीबन छह महीने तक खेल से दूर रहना होगा।  बुमराह की सर्जरी डॉक्टर रोवेन शाउटेन ने की जो कूल्हे के प्रत्यारोपण आपरेशन और रीढ की हड्डी से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ हैं । 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुमराह को छह महीने तक खेल से रहना होगा,  ऐसे में अब वह एशिया कप से भी बाहर हो गये हैं। उनके हालांकि अक्तूबर नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में ही वापसी की उम्मीदें हैं। वह पिछले साल सितंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर दो टी20 मैच खेलने के बाद से ही टीम से बाहर हैं। वह जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के दौरान वापसी का प्रयास कर रहे थे पर पीठ के दर्द के कारण यह संभव नहीं हुआ। वह वह आईपीएल के साथ ही जून में होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गये हैं। 
बुमराह इससे पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उबरने का प्रयास कर रहे थे वहां मेडिकल स्टाफ ने उन्हें सर्जरी कराने का सुझाव दिया था। सर्जरी कराने का फैसला बीसीसीआई ने बुमराह और एनसीए के साथ मिलकर लिया था। बुमराह की चोट शुरू में गंभीर नहीं दिखाई दी और उन्हें सितंबर में भारत की टी20 विश्व कप टीम में भी शामिल किया गया था पर वह खेल नहीं पाये थे। 

Leave a Comment