Sat, Apr 27, 2024
image
गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन की कीमत 72999 रुपए से 118999 रुपए के बीच थी /04 Feb 2023 12:13 PM/    414 views

सैमसंग भारत में बनाएगी गैलेक्सी एस 23 स्मार्टफोन

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । कोरिया की स्मार्ट उपकरण कंपनी सैमसंग ने स्थानीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने महंगे गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन का निर्माण भारत में करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने यह जानकारी दी है। भारत में गैलेक्सी एस23 श्रृंखला की आरंभिक पेशकश कीमत 75000 रुपये से 1.55 लाख रुपये के बीच है। वर्तमान में गैलेक्सी एस श्रृंखला के स्मार्टफोन वियतनाम स्थित कारखाने में बनाए जाते हैं और भारत में बिक्री के लिए कंपनी इनका आयात करती है। सैमसंग ने एक बयान में कहा कि भारत में बेचे जाने वाले सभी गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन कंपनी के नोएडा स्थित कारखाने में बनाए जाएंगे।  सैमसंग देश में ज्यादातर घरेलू मांग को नोएडा कारखाने में स्थानीय विनिर्माण के जरिये पहले से ही पूरा कर रही है। भारत में निर्मित गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन बेचने का निर्णय भारत के विनिर्माण और वृद्धि की कहानी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी ने बुधवार को गैलेक्सी एस23 श्रृंखला के स्मार्टफोन के तीन मॉडल पेश किए। ये फोन अत्याधुनिक कैमरा सेंसर से लैस हैं। पिछले साल पेश किए गए 

  • Hello World! https://80wr9y.com?hs=403c7ee131696a9de57399800c9dd5ab&

    dte6lv

    07 Feb 2023 02:56 PM

Leave a Comment