Sun, Apr 28, 2024
image
बुजुर्गों को बायोमेट्रिक में आए परेशानी तो आधार सेवा केन्द्र पर जाएं /21 Dec 2023 01:27 PM/    77 views

आधार कार्ड बना है तो अपडेट के लिए बायोमेट्रिक होगा अनिवार्य

सोनिया शर्मा
नई  दिल्ली । यदि आपका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है और उसे अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए बायोमेट्रिक होना अनिवार्य है। लेकिन बुजुर्ग लोगों को आधार बनवाने या उसे अपडेट कराने में सबसे ज्यादा परेशानी बायोमेट्रिक में आती है। मशीन में बार-बार फिंगर लगाने के बाद भी निशान नहीं आते हैं। कई बार तो बुजुर्गों का आधार संबंधी काम भी नहीं हो जाता है और उन्हें वापस लौटना पड़ता है। आधार अपडेट न होने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में बुजुर्गों को आधार बनवाने और अपडेट कराने के लिए इधर उधर नहीं भटकना चाहिए। बल्कि सीधे आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कराना चाहिए, क्योंकि वहां पर ज्यादा तादाद में मशीनें होती हैं। जबकि  आधार कार्ड अपडेट या बनवाने के लिए ज्यादातर बुजुर्ग घरों के आसपास के पोस्ट आफिस या फिर बैंक में जाते हैं। यहां पर रोजाना के 10 या 15 अप्वाइंटमेंट ही मिलते हैं। इसलिए पहले वो सुबह बैंक या पोस्ट आफिस जाकर नंबर लेते हैं और नंबर के आधार पर दोबारा बैंक आधार संबंधित काम के लिए जाते हैं। 
देखा गया है कि उम्र बढ़ने के साथ साथ ही फिंगर प्रिंट्स कमजोर होने लगते हैं। बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर लगाने के बाद भी प्रिंट नहीं आते हैं। उदाहरण के लिए मशीन में युवाओं के फिंगर प्रिंट 40 से 50 फीसदी आते हैं तो बुजुर्गाे के पांच से 10 फीसदी ही आते है। चूंकि बैंकों और पोस्ट आफिसों में एक एक मशीन होती है जो लंबे समय से इस्तेमाल हो रही होती है। इस वजह से बुजुर्गों के पांच से 10 फीसदी प्रिंट नहीं आ पाते हैं और उन्हें लौटना पड़ता है। यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) एनसीआर के सबसे बड़े आधार सेवा केन्द्र गाजियाबाद के प्रभारी नीशू शुक्ला बताते हैं कि बुजुर्गों को आधार अपडेट कराना है तो उन्हें नजदीकी आधार सेवा केन्द्र जाना चाहिए। बड़े शहरों में आधार सेवा खुल चुके हैं। यहां पर काफी संख्घ्या में बायोमेट्रिक मशीन होती हैं, एक मशीन में फिंगर प्रिंट नहीं आया तो दूसरी में और दूसरी में नघ्हीं तो तीसरी में आ ही जाता है।

Leave a Comment