Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / हीर आसमानी को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार

हीर आसमानी को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार

दर्शकों का भरपूर प्यार मिला इस फिल्म के गाने को

17 Jan 2024 05:32 PM 134 views

हीर आसमानी को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार

फिल्म फाइटर के दिल को छू लेने वाले एंथम हीर आसमानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह एंथम हमारे एयर स्पेस की रक्षा के लिए एयर वॉरियर्स के अथक कोशिशों को बढ़ावा देता है। जब से यह गाना रिलीज हुआ है तब से इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फाइटर की भावना को दर्शाते हुए, इस गाने ने प्रशंसकों से तारीफें हासिल की है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हुए बाढ़ ला दी। इस बीच फाइटर टीम ने गाने का शूटिंग अनुभव कैद किए एक बिहाइंड द सीन वीडियो जारी की है। हीर आसमानी ने वाकई चार्टबस्टर गानों की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बना ली है। सेट पर मौज-मस्ती से लेकर कश्मीर के ठंडे माहौल के बीच पूरे डेडिकेशन के साथ सीन करने तक, हर कोई गाने में अपना बेस्ट दे रहा है। इसके अलावा, गाने में जो एड्रेनालाईन-पंपिंग विजुअल्स देखने को मिला है, बीटीएस वीडियो इसे बनाने के लिए टीम द्वारा की गई मेहनत का सबूत पेश करता है। इस गाने का बीटीएस वीडियो निर्माताओं ने जारी किया गया है और दर्शकों को कैमरे के पीछे की दुनिया की झलक दी है।