मुंबई। एक दौर था, जब कलाकारों के पसंदीदा रंग, खानपान या उनके जीवन में क्या चल रहा है, उसकी जानकारी किसी साक्षात्कार के माध्यम से कभी-कभार मिल जाती थी। आज इंटरनेट मीडिया के दौर में प्रशंसक सितारों से इतना जुड़ चुके हैं कि उनके जीवन में क्या चल रहा है, उसकी जानकारी बेहद सहजता से मिल जाती है। इतना ही नहीं वे अपनी भावनाएं तक कमेंट बॉक्स में लिखकर बयां कर देते हैं। इंटरनेट मीडिया ने कलाकारों और उनके प्रशंसकों की बीच की दूरी को कम कर दिया है। अभिनेत्री रवीना टंडन भी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हैं। एक तरफ जहां वह इसे समय की मांग कहती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ये भी मानती हैं कि सितारों के आसपास थोड़ा रहस्य बने रहना चाहिए। वह कहती हैं कि अपने बारे में बातें साझा करना ठीक है, लेकिन एक सीमा से अधिक अपना कीमती समय इंटरनेट मीडिया को देना अच्छी आदत नहीं है। पहले जैसे कलाकारों के निजी जीवन को लेकर एक रहस्य या जिज्ञासा बनी रहती थी, वह नहीं रह पाती है। यह तो कुछ वैसी ही बात हो गई कि आपने सारी परफॉर्मेंस स्टेज पर जाने से पहले ही दिखा दी। फिर स्टेज पर क्या दिखाओगे। यह ठीक है कि समय के अनुरूप बदलना भी चाहिए। यह दौर इंटरनेट मीडिया का है, इसलिए आप उससे भाग नहीं सकते हैं, लेकिन यह तय जरूर कर सकते हैं कि जीवन की कितनी झलक लोगों को दिखानी है। रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में पटना शुक्ला में दिखाई दी हैं। उनकी यह मूवी 29 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इसके अलावा वह जल्द ही वेलकम टू जंगल में भी दिखाई देने वाली है। इस मूवी में उनके साथ कई स्टार्स एक साथ नजर आएंगे।