Sun, Apr 28, 2024
image
कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों पर प्रभाव पड़ा /28 Jul 2023 01:01 PM/    476 views

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जगह आया बदलाव

पवन शर्मा
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है। अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के दाम 84 डॉलर के करीब पहुंच गये हैं। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कई जगह बदलाव आया है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नोएडा में पेट्रोल 8 पैसे फिसलकर 96.92 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 5 पैसे कम होकर 90.09 रुपये लीटर पहुंच गया है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होने के बाद 96.43 रुपये प्रति पर लीटर मिल रहा है। डीजल भी यहां 16 पैसे नीचे आकर 89.65 रुपये लीटर है जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 70 पैसे महंगा होकर 108.12 रुपये लीटर और डीजल 65 पैसे बढ़कर 94.86 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी के कारण ब्रेंट क्रूड अब 83.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव चल रहा है। इसके साथ ही  डब्ल्यूटीआई की कीमतें भी 79.71 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी हैं। चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
 

Leave a Comment