Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / गोविंदा नाम मेरा की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट

गोविंदा नाम मेरा की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट

पैपराजी को दिए पोज एक घंटा पहले

15 Dec 2022 02:21 PM 368 views

गोविंदा नाम मेरा की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट

राहुल शर्मा
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ को हाल ही में एक साथ स्पॉट किया गया। दरअसल बीती रात विक्की की अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान कटरीना कैफ भी उनके साथ नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर दोनों के कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें पूरे समय कटरीना पति विक्की का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कटरीना पति का हाथ पकड़ कर एंट्री करती हैं। इसके बाद दोनों पैपराजी को पोज देते हैं। इस दौरान जहां कटरीना फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में नजर आ रही थीं। वहीं विक्की ग्रे कुर्ते में दिखाई दे रहे थे। फैंस को दोनों का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। दरअसल इवेंट में विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान इवेंट में विक्की के साथ कटरीना नहीं दिखाई दीं, तो पैपराजी उन्हें खोजने लगे। हालांकि अब दोनों का साथ में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक दूसरे को गले लगाते और बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कटरीना वेन्यू में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति विक्की अवॉर्ड फंक्शन से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कपल पर प्यार बरसा रहे हैं। इवेंट में जहां विक्की ब्लैक सूट में नजर आए।