राहुल शर्मा
नई दिल्ली । नीदरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रैम लोमन्स ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपने पर नियंत्रण रखना होगा। भारत को विश्वकप में स्पेन इंग्लैंड और वेल्स के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।पूर्व ओलंपियन और नीदरलैंड की 1998 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे लोमन्स से कहा कि भारतीय टीम यदि मेजबान होने के कारण अपेक्षाओं का बोझ सहन करने के साथ ही खेल पर ध्यन देती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताब की दावेदार बन सकती है। लोमन्स ने कहा‘‘ मुझे लगता है कि अगर भारत भारी दबाव को झेलने में सफल रहता है और उसके खिलाड़ी बहुत अतिउत्साह नहीं दिखाते हैं तो उसके पास जीत का अच्छा मौका होगा। भारत के पास अच्छे स्ट्राइकर पेनल्टी कॉर्नर लेने वाले अच्छे खिलाड़ी के साथ ही एक अच्छा गोलकीपर भी है। इसलिए उसमें चौंपियन बनने के सभी गुण मौजूद हैं।’’ उन्होंने कहा‘‘ अगर वे बहुत अधिक उत्साहित या भावुक होते हैं तो इसका विपरीत प्रभाव असर भी पड़ सकता है।’’