Mon, Mar 24, 2025

Home/ मनोरंजन / कपिल के अटपटे सवाल पर अजय ने दिया उसी अंदाज में जवाब

कपिल के अटपटे सवाल पर अजय ने दिया उसी अंदाज में जवाब

एक्टर ने मजेदार अंदाज में घुमा दिया जवाब

25 Oct 2022 01:57 PM 763 views

 कपिल के अटपटे सवाल पर अजय ने दिया उसी अंदाज में जवाब

मुंबई।  बालीवुड स्टार अजय देवगन फिल्म ‘थैंक गॉड’ की टीम के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे। शो में जब कपिल ने  अजय से पूछा कि आप फिल्में कमाई के लिए करते हैं या नेशनल अवॉर्ड के लिए? इस पर एक्टर ने मजेदार अंदाज में बात को घुमा दिया। कपिल के शो में अजय देवगन के साथ निर्देशक इंद्र कुमार (सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह  भी पहुंचे थे। इस दौरान सभी कलाकारों ने काफी हंसी मजाक किया। कपिल ने अजय देवगन से उनकी आने वाली फिल्मों पर बात करना शुरू किया। इसी दौरान उन्होंने पूछा, ‘आप ’थैंक गॉड’ से कमाई के लिए जुड़े हैं या फिर रुपये कमाने के लिए?’कपिल के इस सवाल पर अजय भी हंस पड़े। उन्होंने बड़ी समझदारी के साथ इस सवाल को घुमा दिया।  अजय ने कहा यह तो इंद्र कुमार और दर्शक बताएंगे। कपिल का कहना था कि अजय साल में कुछ ऐसी फिल्में करते हैं, जिससे कमाई भी हो जाए और एक नेशनल अवॉर्ड भी मिल जाए। बता दें कि अजय की ‘थैंक गॉड’ दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। कपिल शर्मा ने मजाकिया लहजे में रकुल को काजू कतली कहा। कपिल का कहना था कि हर मिठाई की दुकान पर जिस तरह काजू कतली होती है, उसी तरह हर बड़ी हिन्दी फिल्म में रकुल भी होती हैं। यह सुनकर रकुल हंस पड़ी।  रकुल हाल ही फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में नजर आई थीं। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार की हर फिल्म में मौत को लेकर भी कपिल ने मस्ती-मजाक किया।  मालूम हो कि अजय देवगन जल्द ही दो फिल्मों ‘थैंक गॉड’ और ‘दृश्यम 2’ के जरिए दर्शकों के सामने होंगे।