Sun, Apr 28, 2024
image
हमले में हुई थी 84 की मौत, 235 घायल /18 Mar 2023 12:35 PM/    448 views

पाकिस्तान केे पेशावर मे आतंकवाद के साजिश का खुलासा

 पाकिस्तान । पाकिस्तान केे पेशावर मे आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में हुए विस्फोट की साजिश का खुलासा किया है। सीटीडी ने बताया कि जनवरी में पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में हुए आतंकी हमले की घटना के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के जमातुल अहरार समूह का हाथ है। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट ने सीटीडी के हवाले से बताया कि पेशावर पुलिस लाइन्स विस्फोट की योजना अफगानिस्तान में बनाई गई थी। टीटीपी के अहरार समूह ने इस घटना को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में 30 जनवरी को ज़ुहर की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में घातक विस्फोट हुआ था। मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 84 लोग मारे गए थे। तो वहीं 235 अन्य लोग घायल हो गए थे। जिनमें ज्यादातर पुलिस अधिकारी थे। सीटीडी पेशावर के अतिरिक्त आईजी शौकत अब्बास ने एक संवाददाता सम्मेलन किया था। जहां आईजी शौकत अब्बास ने कहा कि पेशावर विस्फोट के मास्टरमाइंड का पता लगा लिया गया है। आईजी ने बताया कि पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में हुए हमले के पीछे गफ्फार उर्फ सलमान आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। वह भी आत्मघाती हमलावर कारी के संपर्क में था।  सीटीडी अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सूत्रधार के नाम का भी पता लगा लिया है। लेकिन सुरक्षा मुद्दों के कारण उसका नाम नहीं बताया जा सकता है। वह भी पेशावर लाइन्स इलाके में हुए विस्फोट की घटना में शामिल था। इम्तियाज नाम के अन्य आतंकवादी को अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में ट्रेनिंग दी जा रही थी। पेशावर सीटीडी ने पहले पेशावर की पुलिस लाइन में मस्जिद में खुद को उड़ाने वाले बम हमलावर और उसके मददगारों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) इनाम देने की घोषणा की थी।

Leave a Comment