Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / टोयोटा फॉर्च्युनर एसयूवी आ रही नए अंदाज में

टोयोटा फॉर्च्युनर एसयूवी आ रही नए अंदाज में

कार का डेब्यू अगले साल की शुरुआत में होगा

25 Oct 2022 06:11 PM 641 views

टोयोटा फॉर्च्युनर एसयूवी आ रही नए अंदाज में

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । टोयोटा फॉर्च्युनर एसयूवी को नए अंदाज में पेश होने जा रही है।  अगले साल की शुरुआत में इस कार का डेब्यू होगा। भारत में यह कार फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय है। डेब्यू के बाद 2023 के अंत तक या साल 2024 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में कई नए मॉडल्स बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने अपडेटेड ग्लैंजा और ऑल न्यू अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च की है। हाइराइडर एक मिड साइज एसयूवी है जो खरीदारों के लिए दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है: एक 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल जो मारुति सुजुकी से लिया गया है और एक इन-हाउस डिवेलप किया गया 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन है।ब्रांड के दो सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। तीसरी पीढ़ी की इनोवा हाइक्रॉस/जेनिक्स अगले महीने अपना ग्लोबल प्रीमियर करेगी और इसके 2023 की शुरुआत में भारत पहुंचने की उम्मीद है। नई फॉर्च्युनर बॉडी-ऑन-फ्रेम और ऑफ-रोडिंग फीचर्स के साथ आएगी। कार के सेफ्टी फीचर्स को भी बेहतर किया जा सकता है।  नए इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म की बदौलत केबिन आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बेहतर हो सकता है। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन, एडीएएस तकनीक, बेहतर व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, नया इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, व्यू कैम जैसे फीचर्स मिलेंगे। आगामी फॉर्च्यूनर को भी एक 2.8-लीटर जीडी सीरीज डीजल इंजन के रूप में नई हाइब्रिडाइज्ड यूनिट इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा जाएगा।इससे कार की परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ साथ बढ़िया माइलेज भी मिलेगी।