Sat, Apr 27, 2024
image
सभी प्रकार के पोषक तत्वो की जरूरत होती है शरीर को /25 Dec 2023 02:58 PM/    50 views

नमक का कितना करें इस्तेमाल

नमक का ज्यादा सेवन आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। ऐसे में एक समस्या आपके सामने यह भी आती है कि नमक का कितना इस्तेमाल करें। अगर आप सीमित मात्रा में सेवन करते हैं, तो सभी प्रकार के नमक से आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। मगर यदि आप पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो आपको टेबल सॉल्ट के सेवन की सलाह दी जाती है। इसका कारण ये है कि सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम आपको सभी प्रकार के नमक से मिल जाते हैं मगर आयोडिन नहीं मिलता है। ज्यादातर पैकेटबंद टेबल सॉल्ट को आयोडाइज्ड किया जाता है। आयोडिन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसकी कमी से कई गंभीर रोग जैसे- थायरॉइड, घेंघा आदि हो जाते हैं।
घर पर हम सामान्यतः जो नमक खाना बनाने में इस्तेमाल करते हैं, उसे टेबल सॉल्ट या सफेद नमक कहते हैं। ये नमक सोडियम क्लोराइड कहलाता है, जो सोडियम और क्लोरीन नामक दो तत्वों को मिलाकर बनता है।
क्यों जरुरी है 
शरीर में पानी की मात्रा को नियंत्रित रखने के लिए हमें सोडियम की जरूरत होती है और नमक इसका प्रमुख स्रोत है। दिमाग से शरीर के अन्य अंगों तक सूचनाओं के आदान-प्रदान में सोडियम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही मांसपेशियों की सक्रियता बरकरार रखने में भी सोडियम बहुत मददगार होता है। यह सभी पदार्थों को तेजी से अपनी ओर खींचता है, इसलिए इसकी अधिकता से शरीर में पानी की मात्रा बढ जाती है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित होती है।
 
टेबल सॉल्ट या सफेद नमक
टेबल सॉल्ट दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला नमक है क्योंकि आमतौर पर खाना बनाने में इसी का इस्तेमाल किया जाता है। इस नमक को आयोडाइज्ड किया जाता है, ताकि हमारे शरीर को पर्याप्त आयोडिन मिल सके। सफेद नमक में सोडियम 39.1 फीसदी, पोटैशियम 0.09फीसदी, मैग्नीशियम 0.01फीसदी से भी कम और आयरन 0.01 फीसदी से कम होता है।
 
समुद्री नमक
समुद्री नमक समुद्र के पानी को वाष्पित करके बनाया जाता है। समुद्री नमक में कुछ मिनरल्स ज्यादा होते हैं, जिससे खाने का स्वाद थोड़ा अलग हो सकता है मगर ये सादे नमक जैसा ही है। समुद्री नमक में सोडियम 38.3फीसदी, पोटैशियम 0.08 फीसदी, मैग्नीशियम 0.05फीसदी और आयरन 0.01फीसदी से कम होता है।
 
रॉक सॉल्ट, 
पिंक हिमालयन सॉल्ट वास्तव में एक अलग किस्म का नमक है। ये हमारे स्वास्थ्य के बहुत अच्छा है। इसे रॉक सॉल्ट, हिमालयन क्रिस्टल सॉल्ट नाम से जाना जाता है। सेंधा नमक भी इसी का एक प्रकार है। इस नमक में सोडियम 36.8फीसदी, पोटैशियम 0.28फीसदी, मैग्नीशियम 0.1फीसदी और आयरन 0.0004 फीसदी से कम होता है।

Leave a Comment