Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / कोच जाफर ने खिताबी जीत पर बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम को सराहा

कोच जाफर ने खिताबी जीत पर बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम को सराहा

बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया

18 Dec 2023 01:10 PM 203 views

कोच जाफर ने खिताबी जीत पर बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम को सराहा

सुनील शर्मा
मुम्बई । बांग्लादेश की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच वसीम जाफर ने दुबई में 19 एशिया कप में टीम की जीत के बाद उसकी जमकर प्रशंसा की है। बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने खिताबी मुकाबले में यूएई को 195 रनों से हराया है। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज जाफर अभी बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी कोच हैं।  जिन्होंने अपनी टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा करते हुए सभी खिलाड़ी की तारीफ की है। यूएई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए। उसकी ओर से आशिकुर रहमान शिबली ने 129 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 87 रन ही बना पायी। बांग्लादेश की शुरुआत हालांकि इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही थी। जीशान आलम 7 रन बनाकर आऊट हो गए थे। इसके बाद आशिकुर रहमान शिबली और चौधरी मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाया। रिजवान ने 60 रन बनाए । इसके बाद आए अरिफुल इसलाम ने अर्धशतक लगाया। शिबली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों पर 129 रन बनाकर टीम को बेहतर हालत में पहुंचाया। कप्तान रहमान ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाये और इससे स्कोर 282 तक पहुंचा दिया। वहीं यूएई की ओर से अयमान अहमद ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि ओमिद रहमान को 2 विकेट मिले।  किए। हार्दिक और ध्रुव पराशर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने शुरुआत में ही आर्यांश शर्मा का विकेट खो दिया। वह 9 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इसके बाद अक्षत राय भी 22 गेंदों पर 11 रन ही बना पाये। यूएई की ओर से केवल ध्रुव पराशर ही 25 रन बना पाए। उसके अन्य बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये। इस प्रकार टीम 87 रन पर ही आउट हो गयी।  बांग्लादेश की ओर से मारूफ मृधा ने 3 विकेट जबकि इकबाल हसन ने 2 विकेट लिए।