Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / राहुल की वापसी हुई मुश्किल शुभमन के शतक बनी वजह

राहुल की वापसी हुई मुश्किल शुभमन के शतक बनी वजह

राहुल एकदिवसीय और टी20 में फ्लॉप रहे

13 Mar 2023 10:57 AM 299 views

राहुल की वापसी हुई मुश्किल शुभमन के शतक बनी वजह

सुनील शर्मा
अहमदाबाद । शुभमन गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम क्रिकेट टेस्ट में लगाये शानदार शतक के साथ ही लोकेश राहुल के मुश्किलें बढ़ जाएंगी। अब राहुल के लिए टीम में वापसी कठिन हो जाएगी। वैसे भी शुभमन ने पिछले कुछ समय में तीनों प्रारुपों में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है। उसको देखते हुए वह पहली पसंद बन गये हैं। शुभमन का शानदार फार्म इससे पहले  श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में देखने को मिला था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अवसर मिलते ही उन्होंने टेस्ट शतक लगा दिया। शुभमन को इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फ्लॉप होने के बाद अवसर दिया गया था। तीसरे टेस्ट में वह बड़ी पारी नहीं खेल पाये पर उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाकर अपने को साबित कर दिया। वहीं राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वह पिच पर एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले राहुल एकदिवसीय और टी20 में फ्लॉप रहे। फिर वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी उनका बल्ला खामोश रहा। इस कारण उन्हें तीसरे टेस्ट में बाहर कर दिया गया। उनकी जगह शुभमन को मौका दिया। ऐसे में शुभमन ने यह मौका शतक लगाकर पूरा किया। उनका ये शतक राहुल के करियर के लिए खतरे की घंटी हो सकता है क्योंकि शुभमन लगातार इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और राहुल की जगह पर लेने के लिए तैयार हैं। ऐसे में राहुल अब अगर सीमित ओवरों की सीरीज में भी अच्छा नहीं कर पाये तो उनका टीम से बाहर होना तय है।