Sun, Apr 28, 2024
image
स्थानीय मीडिया डॉन ने यह खबर दी /26 Aug 2023 11:07 AM/    333 views

निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान मे अगले साल फरवरी में आम चुनाव की उम्मीद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने अगले साल फरवरी में होने वाले अगले आम चुनावों के लिए उम्मीदें जगाते हुए कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्रों के सीमा-निर्धारण पर काम करेगा और मतदाता सूची को साथ-साथ अपडेट करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तैयारी का काम कम से कम समय में पूरा हो जाए। स्थानीय मीडिया डॉन ने यह खबर दी है।
यह आश्वासन पीएमएल-एन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया, जिसने शुक्रवार को चुनाव के रोडमैप पर ईसीपी के साथ एक परामर्शी बैठक की थी।रिपोर्ट के मुताबिक, अगर चुनाव फरवरी में भी कराए जाते हैं, तब भी यह संविधान का उल्लंघन होगा क्योंकि विधानसभा भंग होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने होते हैं। इसके अलावा, यह इस आशंका को दूर करता है कि नए जनगणना ब्लॉकों के साथ तालमेल के बहाने तय सीमा निर्धारण के बाद चुनावों में कई महीनों की देरी हो सकती है।

Leave a Comment