Sat, Aug 02, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / गैस स्टेशन में हुए धमाके

गैस स्टेशन में हुए धमाके

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट

04 Sep 2023 11:37 AM 285 views

गैस स्टेशन में हुए धमाके

सना। यमन की राजधानी सना में रविवार (3 सितम्बर) की रात को एक गैस स्टेशन में हुए धमाके हुए, जिससे पूरा शहर दहल उठा। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हौथी-नियंत्रित यमन की राजधानी सना में एक गैस स्टेशन पर एक बड़ा विस्फोट हुआ। विस्फओट इतना तेज था कि आसपास भीषण आग लग गई। यह विस्फोट सना के मुफज़ेर गैस स्टेशन पर हुआ, जो राजधानी के उत्तरपूर्वी हिस्से में अल-खुराफ़ी सैन्य शिविर के पास स्थित है। हौथी बलों ने हादसे वाले पूरे क्षेत्र को घेर लिया। घटना की जानकारी होते ही बचावकर्मियों ने फौरन प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार रात को कहा विस्फोट इतना तेज था कि हमें बहरा होने का अहसास हुआ। विस्फोट की आवाज को पूरे शहर में सुना गया और इसके बाद लगी आग मीलों दूर से दिखाई दे रही थी। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हौथी समूह ने एक बयान में कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है, इसकी वजह से स्टेशन के यार्ड में एक गैस ट्रेलर में विस्फोट हो गया। आग आसपास के इलाकों को अपने प्रभाव में लेती इससे पहले ही एहतियात के तौर पर निवासियों ने अपने घर खाली कर दिए, जबकि अग्निशमन प्रयास जारी हैं।