Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / केकेआर अपने अभियान की शुरुआत एसआरएच के खिलाफ करेगा

केकेआर अपने अभियान की शुरुआत एसआरएच के खिलाफ करेगा

नई जर्सी का भव्य लांच

21 Mar 2024 12:50 PM 116 views

केकेआर अपने अभियान की शुरुआत एसआरएच के खिलाफ करेगा

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल ही में टीम बॉन्डिंग सेशन का आयोजन किया, जिसमें रिंकू सिंह और हेड कोच चंद्रकांत पंडित मशहूर बॉलीवुड गीत ओले-ओले पर साथ डांस करते हुए नजर आए। आईपीएल 2024 में केकेआर को अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इससे पहले केकेआर ने टीम को एकजुट करके मस्तीभरा माहौल बनाया। केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रिंकू सिंह और कोच चंद्रकांत पंडित दिललगी फिल्म के गाने ओले...ओले पर साथ में डांस करते हुए दिखे। रिंकू सिंह तो इस गाने पर सोनू निगम के मशहूर गाने बिजूरिया...बिजूरिया की सिग्नेचर स्टेप करते हुए दिखे। बहरहाल, रिंकू सिंह और चंद्रकांत पंडित ने डांस करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाया। वहां मौजूद सभी ने तालियां बजाकर इनकी हौसलाअफजाई की। केकेआर ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- स्टार्स के साथ डांस। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने एक अनप्लग्ड इवेंट आयोजित किया, जिसमें बॉलीवुड सिंगर उषा ऊथुप भी शामिल हुईं। इस इवेंट में केकेआर ने अपनी नई जर्सी लांच की। इस बार केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए हेड कोच चंद्रकांत पंडित, मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर की तिकड़ी अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगी। केकेआर की कोशिश तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने की होगी। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर शनिवार को खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर के नेतृत्घ्व में केकेआर की कोशिश टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी।