सुनील शर्मा
नई दिल्ली। गौतम गंभीर आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स में लौट आए हैं। आईपीएल 2012 और 2014 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले गंभीर अब मेंटर के रूप में टीम से जुड़े हैं। केकेआर से जुड़ने पर गौतम गंभीर ने कहा, ’’मैंने हमेशा उल्लेख किया है कि केकेआर मेरे लिए सिर्फ एक फ्रेंचाइजी नहीं, लेकिन भावना है। मैं इसलिए वापस लौटकर खुश हूं।’’ सात साल बाद केकेआर से वापस जुड़े गंभीर को फैंस की उम्मीदों का अंदाजा अच्छी तरह है। गंभीर 2011 में नाइट्स से जुड़े और 2017 तक टीम के साथ रहे। इस दौरान केकेआर ने पांच बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया और 2014 में अब खत्म हो चुकी चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया। गंभीर ने कहा, ’’मैं जानता हूं कि केकेआर फैंस को उम्मीदें होंगी और मुझे उम्मीद है कि इन पर खरा उतरूं व उन्हें खुश करूं।’’गौतम गंभीर ने बताया कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कौन सा खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित होगा। गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को चुना। उन्होंने कहा, ’’मुझे नहीं लगता कि प्राइस टैग का स्टार्क पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। मुझे बस इतनी उम्मीद है कि वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए जो करते आए हैं, वो ही केकेआर के लिए भी करेंगे।’’कोलकाता नाइटराइडर्स ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स पर अपना पहला अभ्घ्यास सत्र किया, जिसमें भारतीय खिलाड़घ्यिं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जल्द ही केकेआर से विदेशी खिलाड़ी भी जुड़ेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैच खेलकर करेगी।