Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / रोहित के पास कपिल और धोनी की इस सूची में शामिल होने का मौका

रोहित के पास कपिल और धोनी की इस सूची में शामिल होने का मौका

टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है

18 Nov 2023 12:40 PM 342 views

रोहित के पास कपिल और धोनी की इस सूची में शामिल होने का मौका

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इसके पहले 1983, 2003 और 2011 में भी भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि 2003 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। बतौर कप्तान रोहित यदि फाइनल जीतने में कामयाब रहे, तब वे खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। इसके पहले कपिल देव और एमएस धोनी बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीत चुके हैं। इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने हुए थे। तब पैट कमिंस की अगुआई वाली कंगारू टीम को जीत मिली थी। इसके बाद रोहित के लिए फिर से कमिंस की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। मैच के दौरान एक लाख अधिक फैंस स्टेडियम में मौजूद रहने वाले हैं। पहली बार पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है।