राहुल शर्मा
नई दिल्ली । टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा कि वह ओएसएसई फ्रांस में बाकी बची 41.9 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। ये अधिकग्रहण 99.3 करोड़ रुपए में होगा। कंपनी का मानना है की ये डील एक महीने में पूरी हो जाएगी। इस अधिग्रहण के बाद टाटा कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस इंटरनेशनल पीटीई, ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता हासिल करेगी। कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि टीसीआईपीएल, ओएसएसई फ्रांस में संपूर्ण इक्विटी ओनरशिप खरीदेगी, बकाया 41.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर टीसीआईपीएल, ओएसएसई फ्रांस में अपनी हिस्सेदारी को मौजूदा 58.1 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर देगी। गौरतलब है कि 2020 में टीसीआईपीएल ने ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप एसएएस (ओएसएसई फ्रांस) और ओएसिस स्मार्ट ई-सिम पीटीई लिमिटेड (ओएसईपीएल) ओएसिस में 58.1 फीसदी मोजेरिटी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली थी। जिसके चलते ओएसएसई फ्रांस और ओएसईपीएल इसकी सहायक कंपनियां बन गईं थी। ओएसईपीएल, ओएसएसई फ्रांस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। ओएसिस, ईएसआईएम और सिम टेक्नोलॉजी को लागू करने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और दूसरी जरूरी सेवाएं उपलब्ध करवाती है। इसने दुनिया भर में 350 मिलियन से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम बेचे हैं।