मुंबई । बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ, और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर इन दिनों अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन में बिजी हैं। तीनों अलग अलग अंदाज में इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा रहे हैं। जल्द ही यह तीनों ‘बिग बॉस 16 में नजर आएंगे। ये तीनों घर के सदस्यों से मिलेंगे और अपनी फिल्म के बारे में बताएंगे। हाल ही शो की शूटिंग के लिए सिद्धांत और ईशान बाइक पर बिग बॉस सेट पहुंचे। ‘बिग बॉस 16’ आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। ऐसे में फिल्मी सितारे यहां अपनी फिल्मों को प्रमोट करने में रुचि रखते हैं। इसके अलावा कैटरीना और सलमान की बॉन्डिंग की काफी अच्छी है। ऐसे में ‘फोन भूत’ की टीम को खास तौर पर ‘बिग बॉस’ पर प्रमोशन के लिए बुलाया गया है।