बॉलीवुड की वॉर बेफिक्रे शमशेरा चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर अब ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है। अब वाणी कपूर वह मर्दानी के गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यश राज फिल्म्स की सीरियस क्राइम थ्रिलर में डिजिटल स्पेस की खोज करती नज़र आएंगी। वाणी केवल उन प्रोजेक्टस की तलाश में हैं जहां वह फैंस के दिलों में जगह बना सके और फैंस उनके किरदार को हमेशा याद रखें। मल्टी-सीजन शो यशराज फिल्म्स के ओटीटी स्लेट का हिस्सा होगा जिसे वायआरएफ एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनाया जा रहा है। वायआरएफ के पास द रेलवे मेन भी है जो भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है।