Fri, Aug 01, 2025

Home/ मनोरंजन / वाणी कपूर ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार

वाणी कपूर ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार

सीरियस क्राइम थ्रिलर मूवी

04 Feb 2023 11:54 AM 1031 views

 वाणी कपूर ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार

बॉलीवुड की वॉर बेफिक्रे शमशेरा चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर अब ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है। अब वाणी कपूर वह मर्दानी के गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यश राज फिल्म्स की सीरियस क्राइम थ्रिलर में डिजिटल स्पेस की खोज करती नज़र आएंगी। वाणी केवल उन प्रोजेक्टस की तलाश में हैं जहां वह फैंस के दिलों में जगह बना सके और फैंस उनके किरदार को हमेशा याद रखें। मल्टी-सीजन शो यशराज फिल्म्स के ओटीटी स्लेट का हिस्सा होगा जिसे वायआरएफ एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनाया जा रहा है। वायआरएफ के पास द रेलवे मेन भी है जो भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है।