Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / घरेलू प्रणाली और टीम के अच्छे माहौल के कारण आते ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी : द्रविड़

घरेलू प्रणाली और टीम के अच्छे माहौल के कारण आते ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी : द्रविड़

एकदिवसीय और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन रहा

21 Jul 2023 11:57 AM 306 views

घरेलू प्रणाली और टीम के अच्छे माहौल के कारण आते ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी    :  द्रविड़

सुनील शर्मा
पोर्ट ऑफ स्पेन । टीम इंडिया के मुख्य कोच ने कहा है कि आजकल युवा खिलाड़ी टीम में आते ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जो एक अच्छा संकेत है। राहुल ने कहा कि ये बदलाव मजबूत घरेलू ढ़ांचे और टीम में बेहतर माहौल के कारण आया है। द्रविड़ ने ये बात शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को देखकर दी है। शुभमन और यशस्वी ने टीम में आने के साथ ही अच्छा प्रदर्शन किया है। 
द्रविड़ ने पर कहा, ‘यह घरेलू प्रणाली के कारण संभव हुआ है। यह टीम के आस-पास के माहौल के करण संभव हुआ है कि अब युवा खिलाड़ी आते ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘विशेषकर बल्लेबाजी विभाग में इस तरह के खिलाड़ियों को तैयार करने का बहुत कुछ श्रेय घरेलू प्रणाली को जाता है। इसके अलावा टीम के अंदर के सहज माहौल भी युवा खिलाड़ी को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सहायता करता है। 
उन्होंने कहा, ‘कई युवा खिलाड़ी हैं जो एकदिवसीय और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए निश्चित तौर पर श्रेय घरेलू प्रणाली, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और उन कई लोगों को जाता है जिन्होंने हमारे लिए इसे संभव बनाया। द्रविड़ ने इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों को सावधान करते हुए कहा कि उन्हें आगे कठिन परिक्षाओं का भी सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यशस्वी और शुभमन जैसे खिलाड़ियों को आगे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मेरा मानना है कि आज के दौर में जब युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने लग जाते हैं और लोग उन्हें जानने लग जाते हैं तो फिर विरोधी टीम उनके लिए रणनीति तैयार करने लग जाती हैं। इसलिए खिलाड़ियों को इसके लिए भी तैयार रहना होगा।